
गम का एहसास रुला देता है।
प्यार जब दिल से सदा देता है॥
हम चले कारवां के साथ मगर।
नक्शे - पा गुम दिखाई देता है॥
आदमी से आदमी को क्या हासिल।
जो भी देता है खुदा देता है॥
आपके प्यार का अदना सदका।
जख्म सदिओं के मिटा देता है॥
'इश्क' की कलम मे है वो जादू।
दिल से नफ़रत जो हटा देता है॥