कैसे बनायें सिलसिला जब रास्ता मिलता नहीं ,
हैं हवाएं इस तरह मेरा दिया जलता नहीं ।
चल रहे थे वो बराबर खो गए हैं एकबयक ,
किस गली में मुड़ गए हैं वो पता मिलता नहीं ।
क्या सुनाएँ दास्ताँ क्या अपना अफसाना कहें ,
मुंह की सुनते हैं यहाँ दिल का कोई सुनता नहीं ।
'इश्क' है ये ही रवायत खैर- ख्वाहों के लिए ,
जब बुरा हो दोर तो दर कभी खुलता नहीं ।
इश्क सुल्तानपुरी
Thursday, May 22, 2008
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
3 comments:
कैसे बनायें सिलसिला जब रास्ता मिलता नहीं ,
हैं हवाएं इस तरह मेरा दिया जलता नहीं ।
चल रहे थे वो बराबर खो गए हैं एकबयक ,
किस गली में मुड़ गए हैं वो पता मिलता नहीं ।
अति सुन्दर
bahut hi khubsurat rachnaa...keep it up...
---
ultateer.blogspot.com
ये गज़ल तो बहुत ही खूबसूरत है ।
क्या सुनाएँ दास्ताँ क्या अपना अफसाना कहें ,
मुंह की सुनते हैं यहाँ दिल का कोई सुनता नहीं ।
'इश्क' है ये ही रवायत खैर- ख्वाहों के लिए ,
जब बुरा हो दोर तो दर कभी खुलता नहीं ।
दिल की होना चाहिये न, और दौर होना चाहिये ।
Post a Comment